जीव जंतु संरक्षित नहीं हुए तो मानव जीवन खतरे में होगा

in #mandla2 years ago

0013.jpg
मंंडला . अंर्तराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पक्षी बचाओ अभियान के अंतर्गत कमलेश अग्रहरि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं जीव जंतुओं को बचाने व स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विद्यालय के स्टाफ को राष्ट्रीय हरित कोर योजना पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन इको क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के दिशा में संस्था के द्वारा 40 वट वृक्षों का रोपण एवं विद्यालय के चारों तरफ सैकड़ों पौधे का रोपण इको क्लब के छात्रों के सहयोग से किया गया।
0014.jpg
इस अवसर पर श्री अग्रहरि ने बताया कि प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षों के साथ-साथ जीवो का भी संरक्षण करना अति आवश्यक है क्योंकि पक्षी पर्यावरण के संतुलन में विशेष सहयोग प्रदान करते हैं इसलिए आवश्यक है कि जनमानस भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को दाना पानी देने में आगे आ इस कार्यक्रम में अनेक शिक्षक भी सहयोग प्रदान किया। जिनमें विनय मिश्रा, प्रदीप गोप, जितेंद्र गुप्ता, निशांत कोष्टी, राजेश नामदेव, प्रदीप यादव, कृष्ण कुमार नंदा, मंसाराम पटेल तथा अन्य शिक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी आरके क्षत्री द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया।