छात्रों के साथ लगाए पौधों, बांटी टॉफी

in #mandla2 years ago

Rajesh (2).jpg
मंडला। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा द्वारा बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर सभी बच्चों को ट्रॉफी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रकृति को बचाने की एवं उसके संरक्षण करने के लिए भावी पीढ़ी के रूप में बच्चों को पेड़ लगाने के लिए हेमपुष्पे एसबीआई मुख्य प्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने पार्क के विकास में योगदान देने पर एवं पार्क मित्र बनने पर अपनी सहमति दी। उन्होंने कहां शहर के विकास में भारतीय स्टेट बैंक हमेशा योगदान देता रहा है। इस अवसर पर आरके क्षत्री इको क्लब प्रभारी ने एसबीआई का धन्यवाद देते हुए कहां की पार्क मित्र अभियान के रूप में यह पार्क पूरे प्रदेश में सूचक के रूप में जाना जाएगा। इस पार्क में प्रदेश के अनेक वरिष्ठ सम्मानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया है। जिसका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। यहां किए गए वृक्षारोपण में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर एवं फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व श्रीमती संपतिया उइके राज्यसभा सांसद श्रीमती सरस्वती मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला देव सिंह सैयाम विधायक मंडला डॉ अशोक मर्सकोले विधायक निवास द्वारा पौधे रोपित किए गए हैं।
Rajesh (1).jpg
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्रियों में बाबूलाल गौर सुश्री उमा भारती के हाथों से भी इस पार्क में पौधे रोपित किए गए हैं प्रशासनिक अधिकारियों में श्री अनुराग जैन श्री मनोज गोविल श्री संजय शुक्ला श्री स्वर्गीय श्री सुभाष जैन श्री प्रभात पाराशर स्वर्गीय केके खरे डॉक्टर जगदीश चंद्र जटिया एवं श्रीमती हर्षिका सिंह कलेक्टर मडला के द्वारा भी पौधे इस पार्क में रोपित किए गए हैं जो वर्तमान में पूरे पार्क को सुशोभित कर रहे हैं।