राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बालक, बालिकाओं को कर रहे तैयार

in #mandla2 years ago

बच्चों को खेल की बारीकियों से करा रहे अवगत
008.jpg
20 मई से 19 जून तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मंडला. संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला खेल और युवा कल्याण विभाग मंडला द्वारा 20 मई से 19 जून तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण जिले के नैनपुर विकासखंड के जेआरसी मैदान में फुटबाल, कबड्डी खेल व महिलाओं की आत्मरक्षा से संबंधित खेल कराते का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शिविर में 8 से 18 वर्ष के बालक, बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे है।
फुटबाल प्रशिक्षक रेवा प्रसाद भलावी, कबड्डी प्रशिक्षक कमलसिंह मरावी एवं कराते प्रशिक्षक युवा समन्वयक त्रिलोक डोंगरे एवं सह प्रशिक्षक आदित्य धुर्वे बालक, बालिकाओं को प्रशिक्षित कर रहे है। खेल प्रशिक्षण में बच्चों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। जिससे आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए ये तैयार हो सके।
खेल प्रशिक्षण में सुबह शाम डीएस ठाकुर जिला कबड्डी संघ सचिव एवं प्रदीप समुंन्द्रे द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है एवं नैनपुर नगर के खेल प्रेमियों द्वारा भी इस कैम्प की सराहना की जा रही है। सभी अभिभावकों से भी अपील कि गई है कि अपने- अपने बच्चों को इस नि:शुल्क 30 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर में भेजें।
007.jpg

Sort:  

Veery nice

Nice

Bahut acche

Very nice