छात्राओं को बताए ऑनलाइन, ऑफलाइन फ्रॉड

in #mandla2 years ago

महाराजपुर कन्या शाला में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
0014.jpg
मंडला। महाराजपुर कन्या शाला की छात्राओं को बैंकिग की जानकारी देने वित्तीय साक्षरता मंडला द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैंक वा वित्तीय साक्षरता संबंधित जागरूकता के लिए अपराजिता महिला संघ द्वारा संचालित मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा महाराजपुर के उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। जिससे छात्र ठगी का शिकार ना हो सके।
Mahrajpur (1).jpg
कार्यक्रम में छात्राओं को बैंकिंग की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बैंक से एलडीएम अमित कुमार केशरी एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व बैंक मैनेजर केके अवस्थी, अपराजिता महिला संघ के वित्तीय साक्षरता एवं स्कूल के उपस्थित स्टॉफ श्रीमति विभा मिश्रा प्राचार्य, लता गुरवानी, सतीश मिश्रा, स्मृति तिवारी, संगीता तिवारी, मंजूसना पटैल, प्रीति चंद्रोल, आभा वर्मा एवं अपराजिता महिला संघ के वित्तीय साक्षरता प्रभारी सौरभ दुबे द्वारा डिजि़टल बैंकिंग ऑनलाइन ऑफलाइन फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उपस्थित छात्राओं को बताया कि एटीएम, मोबइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आरटीजीएस, नेफ्ट आईएमपीएस, आईडी भीम ऐप की जानकारी प्रदान की गई।
Mahrajpur (2).jpg

Sort:  

मंजिल बहुत करीब है, इसे हाथ से ना जाने देना, सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से ही होगा सबका विकास।

Good