बैगा बालक मनीष की नहीं रूकेगी पढ़ाई

in #mandla2 years ago

007.jpg

  • स्थानीय समाजसेवियों ने मदद के लिए बढ़ाए अपने हाथ
  • बिछिया के वनवासी कल्याण आश्रम में की व्यवस्था

मंडला। विकासखंड मवई के सबसे पिछड़े बैगा बाहुल्य ग्राम अमवार में एक बैगा बालक अपने आगे की पढ़ाई के लिए परेशान था, वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा था। स्थानीय समाजसेवियों को जब इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने बैगा बालक मनीष कुमार बिछिया स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में दाखिला करा दिया। अब मनीष वनवासी कल्याण आश्रम बिछिया में रहकर आगे की पढ़ाई करेगा। पढ़ाई में कुशाग्र मनीष गरीब दंपत्ति का बड़ा बेटा है। इसकी एक बहन विकलांग है और मां लकड़ी बेचकर परिवार का पालन पोषण करती है।
बता दे कि जिले के वनांचल क्षेत्र मवई के सबसे पिछड़े क्षेत्र अमवार का रहने वाला मनीष अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण मनीष अपनी पढ़ाई में पिछड़ रहा था। कुछ स्थानीय समाजसेवियों ने मनीष की मदद के लिए आगे आए और मनीष को बिछिया के वनवासी कल्याण आश्रम में व्यवस्था करा दी। जहां बालक मनीष के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई। समाजसेवियों ने मनीष को आवश्यक सामग्री में अयान हार्डवेयर द्वारा एक पेटी, मोहन साहू द्वारा स्कूल बैग और कॉपी, खुशी राम साहू, भरत चक्रवर्ती द्वारा मनीष को नए कपड़े द्वारा दिए गए।

Sort:  

Good

Good