24 घंटे के अंदर महाराजपुर पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

in #mandla2 years ago

Dail 100.jpg

  • आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशीयल रिमांड पर भेजा

मंडला। विगत दिवस महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम अहमदपुर में अज्ञात चोरों ने 15 जुलाई की रात्रि एक दुकान की दीवाल तोड़कर सेंध मार दी। यहां से चोर दुकान में रखे लेपटाप, प्रिंटर समेत करीब 85 हजार का सामान को पार कर दिया। चोरी की जानकारी सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान की दीवाल टूटी हुई है और दुकान के अंदर का सारा सामान गायब है। जिसकी शिकायत प्रार्थी पून्नूलाल निवास अहमदपुर ने महाराजपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी में जुट गई।
जानकारी अनुसार शनिवार को प्रार्थी पून्नूलाल पिता इंद्रलाल बरमैया 40 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जुलाई को दुकान बंद करके वह घर चला गया था। जब सुबह 06 बजे आकर देखा तो दुकान की दिवाल टूटी हुई थी। दुकान में रखा लेपटाप , प्रिंटर, लेमीनेशन मशीन, सिलाई मशीन, इंटरलॉक मशीन, कुलिंग पेड मशीन, फिंगर प्रिंट डिवाइस, की बोर्ड, माउस, मिक्सर मशीन, 02 बैग में दस्तावेज कुल जुमला कीमती 85,200 रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।
इस चोरी की घटना की जानकारी महाराजपुर पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी मंडला के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठीत कर घटना स्थल ग्राम अहमदपुर रवाना किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से आरोपी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी धीरज वरकडे से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।
चोरी के आरोपी धीरज वरकडे पिता बीरू सिंह वरकडे उम्र 32 वर्ष निवासी अहमदपुर पर धारा 457, 380 ताहि. अपराध क्रमांक 322 / 2022 मामला पंजीबद्ध कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम तैयार का मेमो तैयार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मसरूका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशीयल रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को पकडऩे में विशेष भूमिका निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरीक्षक जगदीश पन्द्रो, सहायक उपनिरीक्षक रमेश पाल, चित्रराज बागड़े, प्रधान आरक्षक चैनसिंह सैयाम, आरक्षक प्रियांस पाठक, धीरेन्द्र तेकाम, बलवंत तेकाम, संदीप परते की सराहनीय भूमिका रही।

Sort:  

Good job