बबलिया में 20 बिस्तर का अस्पताल व मंगल भवन के लिए मिला आश्वासन

in #mandla2 years ago

0012.jpg
पीएम आवास का कराया गृह प्रवेश, कार्यकर्ताओं से की चर्चा
मंडला। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के दिशा निर्देश में भाजपा मण्डल बबलिया के अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात ग्रामीण विकास मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते रहे। बैठक में अतिथियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवल्लित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य डॉ विजय सर्वटे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के संबंध में केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने विस्तार से चर्चा करते हुए भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला सदस्य को विजय बनवाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
बैठक में बबलिया मण्डल के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय समस्त कार्यकर्ताओं के माध्यम से मांग उठाई गई थी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबलिया को 20 बिस्तरीय में उन्ययन किया जाये, साथ ही क्षेत्र का केन्द्र बिंदु बबलिया में एक मंगल भवन का निर्माण कराया जाये। जहॉ पर सभी समाज के लोग सामाजिक कार्यक्रम के साथ अन्य सामाजिक आयोजन कर सके। मांगो को लेकर केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते द्वारा आश्वासन दिया गया कि बबलिया क्षेत्र में 20 बिस्तर क अस्पताल एवं मंगल भवन का निर्माण कराने की घोषणा की।
साथ ही ग्राम पंचायत देवरी कला बबलिया के द्वारा रन्नू सिंह पिता रंगलसिंह के प्रधानमंत्री आवास का भी लोकार्पण कन्या पूजा कर गृह प्रवेश किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास हितग्राही रन्नूसिंह के द्वारा केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को तिलक वंदन फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इसके साथ ही स्थानीय स्वर्गीय बरकत खान के निवास गृह जाकर शोक संवेदना श्री कुलस्ते ने व्यक्त किया। इसी क्रम में खिन्हा पंचायत की सरपंच मुन्नी बाई की स्वर्गीय सास मॉ के निवास गृह जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा युवा मण्डल के अध्यक्ष भागवत यादव महामंत्री सुदर्शन उइके अंशुल चौरसिया संतोष बर्मन उमेश साहू मनोज नामदेव चिरंजीव कोकडिया चंद्रिका जायसवाल कमलसिंह मरावी जगदीश मौजूद रहे।

Sort:  

Nyc

Good work