103 वर्षीय वृद्धा को पीट पर लाकर कराया मतदान

in #mandla2 years ago

002.jpg

  • 115168 मतदाताओं के लिए बनाए गए थे 222 मतदान केन्द्र

मंडला। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जिले में शुरू हो गए है। मंडला जिले के विकासखंड बिछिया में पंचायत चुनाव शांति पूर्ण हुआ। विकासखंड बिछिया की 71 ग्राम पंचायतों में 115168 मतदाताओं के लिए 222 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां 1142 पंच, 71 सरपंच, 23 जनपद पंचायत सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे के बाद भी चलता रहा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर की गई। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के अधिकृत चुनाव परिणाम की घोषणा जनपद मुख्यालय पर 14 जुलाई को की जाएगी। वही जिला पंचायत वार्ड सदस्यों के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इसी मतदान के क्रम में बिछिया विकासखंड के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5, मतदान केंद्र क्रमांक 105 बुडला में 103 वर्षीय मिन्ना बाई पति रामलाल ने भी मत का उपयोग किया। उम्र अधिक होने के कारण चलने में परेशानी थी, जिसके लिए उनके परिजन ने 103 वर्षीय वृद्धा को पीट में लादकर मतदान केन्द्र तक लाया गया। जिसके बाद 103 वर्षीय वृद्धा ने उत्साह पूर्वक मतदान किया।