छात्रों ने मिट्टी, खाद्य के मिश्रण से बनाए 04 हजार सीड बाल

in #mandla2 years ago

seed baal (2).jpeg

  • राजस्व व वनक्षेत्र के पौधा विहीन क्षेत्रों में किया जाएगा रोपण
  • कान्हा सीड बाल अभियान शुभारंभ
  • नवनिर्मित वनरक्षक आवास गृह परसामऊ का लोकार्पण
  • कान्हा नेशनल पार्क में नए पौधे लगाने के लिए फेकेंगे बॉल
  • छात्रा से कराया पेट्रोलिंग कैंप का लोकार्पण

seed baal (1).jpeg
seed baal (9).jpeg

मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र बफर जोन अंतर्गत ग्राम परसामऊ में कान्हा सीड बाल अभियान का शुभारंभ हुआ। कान्हा टाईगर रिजर्व क्षेत्र संचालक व शासकीय माध्यमिक शाला परसामऊ में कक्षा सातवीं की छात्रा सुकवारो मरकाम ने परसामऊ में नवनिर्मित पेट्रोलिंग कैंप का लोकार्पण भी किया।
seed baal (4).jpeg
कार्यक्रम की शुरुआत में शाला प्रांगण से वनरक्षक आवास प्रांगण तक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से संबंधित नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। इसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल परसामऊ के लगभग 200 छात्र, छात्राएं शामिल हुए। रैली में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से संबंधित नारे लगाए। छात्र, छात्राओं ने सीड को मिट्टी, खाद में मिश्रण कर करीब 4000 सीड बाल बनाई हैं। इसे आगामी समय में वनकर्मियों के द्वारा गश्ती के दौरान राजस्व एवं वनक्षेत्र में पौधा विहीन क्षेत्रों में डालकर रोपण किया जाएगा।
seed baal (6).jpeg

  • वन व जीवों की रक्षा करें :
    कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र संचालक ने वन व वन्यप्राणियों की सुरक्षा व संवर्धन के लिए छात्र, छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सीड बाल तकनीक का उपयोग रोपण के लिए अत्यंत उपयोगी एवं सस्ती एवं सरल विधि है। सामान्य रोपण में जहां 30 से 50 रुपए व्यय होता है। सीड बाल निर्माण से रोपण में मात्र 5 से 10 रुपए में पौधा तैयार हो सकता है।
    seed baal (3).jpeg
  • ये रहे उपस्थित :
    कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बफर जोन, उपसंचालक कोर, सहायक संचालक हालोन, फेन, सिझौरा एवं मलाजखंड कान्हा टाइगर रिजर्व के पशुचिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं परिक्षेत्र अधिकारी फेन, मोतीनाला, सूपखार, मुक्की, खापा, समनापुर गढ़ी तथा अन्य स्टाफ के साथ शिक्षकगण उपस्थित रहे।
    seed baal (8).jpeg
Sort:  

Good

Very nice