आज सुबह 7 बजे बसें होंगी रवाना, जनपद मुख्यालयों से गंतव्य के लिए

in #mandla2 years ago
  • त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण मतदान की तैयारी पूर्ण
  • प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों को जनपद पंचायत भेजने के लिए 48 बसों की व्यवस्था
    WhatsApp Image 2022-06-23 at 12.15.53 AM.jpeg
    मंडला . त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों को उनकी पदस्थापना जनपद से ड्यूटी वाले जनपद पंचायत भेजने के लिए 48 बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें आज 23 जून को प्रात: 7 बजे जनपद मुख्यालयों से गन्तव्य के लिए रवाना होंगी।
    जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 1631 उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल घुघरी से कन्या हाईस्कूल मवई के लिए रवाना होगा। वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0329 जनपद पंचायत नारायणगंज से कन्या हाईस्कूल मवई, वाहन क्रमांक एमपी51 पी 0568 जनपद पंचायत निवास से कन्या हाईस्कूल मवई, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0110 तथा एमपी 20 पीए 0731 उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर से कन्या हाईस्कूल मवई, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0911, एमपी 51 पी 0161 एवं एमपी 51 पी 0626 कन्या उ.मा.वि.बिछिया से कन्या हाईस्कूल मवई के लिए रवाना होगा। वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 0687 जनपद पंचायत बीजाडांडी से कन्या हाईस्कूल मवई, वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 0631, एमपी 51 पी 0741, एमपी 51 पी 0685, एमपी 51 पी 1931 एवं एमपी 51 पी 0341 इंडोर स्टेडियम ग्राउंड के सामने मंडला से कन्या हाईस्कूल मवई के लिए रवाना होगा।
    वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 1431 जनपद पंचायत मोहगांव से कन्या हाईस्कूल मवई, वाहन क्रमांक पीएम 51 पी 9598 उत्कृ. हायर सेकंडरी स्कूल घुघरी से उत्कृष्ट विद्या. नैनपुर, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0725 जनपद पंचायत नारायणगंज से उत्कृ.विद्या.नैनपुर, वाहन क्रमांक एमएच 04 जीपी 0059 जनपद पंचायत निवास से उत्कृ.विद्या.नैनपुर, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0121, एमपी 51 पी 0221, एमपी 51 पी 0521, एमपी 51 ई 0525 कन्या उच्च. माध्य. विद्या. के पीछे बिछिया से उत्कृ.विद्या.नैनपुर, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 2025 जनपद पंचायत बीजाडांडी से उत्कृ. विद्या. नैनपुर, वाहन क्रमांक एमपी 50 पी 2141, एमपी 28 पी 0106, एमपी 51 पी 0598, सीजी 15 ए 5532 एवं पीएम 51 पी 0831 इंडोर स्टेडियम ग्राउंड के सामने मंडला से उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर के लिए रवाना होगा।
    वाहन क्रमांक एमएच 15 एफ व्ही 6497 जनपद पंचायत मवई से उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0698 जनपद पंचायत मोहगांव से उत्कृ.विद्या.नैनपुर, वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 0348 उत्कृ. हायर सेकंडरी स्कूल घुघरी से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 1198 जनपद पंचायत नारायणगंज से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 1141 जनपद पंचायत निवास से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया, वाहन क्रमांक एमएच 15 एफव्ही 6455 जनपद पंचायत निवास से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया, वाहन क्रमांक एमएच35के1135 एवं एमपी51पी0198 उत्कृ. विद्या. नैनपुर से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया, वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 1245 जनपद पंचायत बीजाडांडी से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया, वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 3368, एमपी 51 पी 4141, एमपी 51 पी 4468, एमपी 20 पीए 1141, एमपी 51 पी 1731 एवं एमपी 20 पीए 0417 तथा सीजी 04 ई 0523 इंडोर स्टेडियम ग्रांउड के सामने मंडला से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया के लिए रवाना होगा। इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमपी 51 पी 0109 तथा एमपी 51 पी 0785 जनपद पंचायत मवई से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया व वाहन क्रमांक एमएच 15 एफव्ही 7506 एवं एमपी 51 पी 0150 जनपद पंचायत मोहगांव से कन्या शिक्षा परिषद पड़रिया बिछिया के लिए रवाना होगा।
Sort:  

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏

Nice