निष्पक्षता से चुनाव संपादित कराने निकाला फ्लैग मार्च

in #mandla2 years ago

शांति बनाए रखने की अपील, घुघरी पुलिस और राजस्व टीम रही शामिल
0017.jpg
मंडला। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के परिपालन में घुघरी क्षेत्र में निष्पक्षता से चुनाव सम्पादित कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व और पुलिस बल द्वारा घुघरी के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें थाना घुघरी से बस स्टैंड होते हुए बाजार वार्ड, मुख्य बस्ती से लेकर मुख्य चौराहे घुघरी तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके साथ ही घुघरी के आसपास के गांव डोंगरमंडला, छतरपुर और मांगा में भी फ्लैग मार्च निकालते हुए मतदाता जागरूकता, शांतिपूर्ण अचार संहिता के तहत चुनाव प्रचार करने, शतप्रतिशत मतदान, निष्पक्ष चुनाव कराने, संपत्ति विरुपण, विवाद न करना शांति बनाए रखने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान दो लोगो को स्पॉट बाउंड ओवर भी किया गया, जिसमें एसडीओपी खुमान सिंह धु्रव अनुविभाग बिछिया, घुघरी, तहसीलदार हरिओम ठाकुर, थाना प्रभारी डीपी नगपुरे, सलवाह चौकी प्रभारी संजय धुर्वे और राजस्व पटवारी और थाना घुघरी के समस्त पुलिस दल स्टाफ की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया। बताया गया कि यह कार्यवाही आगामी दिनों में चुनाव तक सतत रूप से चलती रहेगी। जिसमे नियमों का उलंघन करने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई, आबकारी की कार्यवाही, प्रतिबंधक कार्यवाही एवं स्पॉट बाउंड किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे शांति पूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव सम्पादित हो सके।