एमडी सोलंकी ने नैनपुर बीईओ का किया प्रभार ग्रहण

in #mandla2 years ago

0010.jpg

  • नवनियुक्त नैनपुर बीईओ का एसोसिएशन ने डायरी पेन से किया स्वागत

मंडला . विगत दिनों नैनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीएल पटेल के 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से नैनपुर में अब तक बीईओ का पद खाली था। जिससे इस माह शिक्षकों को अब तक वेतन भी नहीं मिल सका है। इसके लिए विगत दिनों ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। जिस पर जिला कलेक्टर ने चुनाव के बाद तत्काल आदेश जारी करने की बात कही थी और पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तुरंत बाद ही कन्या हाई स्कूल पिंडरई के प्राचार्य एमडी सोलंकी को नैनपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनाने का आदेश जारी कर दिया गया। इसके लिए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह और सहायक आयुक्त विजय तेकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बता दे कि 12 जुलाई को एमडी सोलंकी द्वारा नैनपुर बीईओ का प्रभार ग्रहण किया गया। जिस पर खुशी जाहिर करते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला, संजीव सोनी, नंदकिशोर कटारे, महेश तिवारी, कृष्ण कुमार चौहान, गणेश ठाकुर, अनुपमा तिवारी, निधि गुप्ता, चरन इनवाती, नरेश राजपूत ने एसोसिएशन की परंपरा के अनुसार डायरी पेन देकर मिठाई बांटकर आत्मीय स्वागत किया।

0011.jpg

एमडी सोलंकी के नैनपुर बीईओ बनने पर ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी, कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर कटारे, रश्मि मरावी, ब्लाक अध्यक्ष अनुपमा तिवारी, गुडिय़ा राजपूत, गोमती खमिया, बताशा मसकोले, सीमा साहू, हिरौंदी मरकाम, प्रीति चौहान, पीके मिश्रा, मुकेश सोलंकी, मनीष कटकवार, विनोद राजपूत, विजेंद्र वरकडे, हरिओम सिरोठिया, आनंद पटेल, हरिशर्मा, डुमारी कछवाहा, मिथलेश मसकोले, भरत विक्रम, मुरली मनोहर कौशल, ब्रजगोविंद परस्ते, भुनेश्वर धूमकेतु, रविंद्र वैष्य, सुरेश श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, उमाशंकर तिवारी, प्रदीप जैन, सहित एसोसिएशन के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Sort:  

बहुत कम समय बचा है, ज्यादा से ज्यादा न्यूज पर लाइक करें, कमेंट करें।
👍 लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी और क्वाईन मिलेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा न्यूज में लाईक करे।
🙏👍👍🙏

Supar

Supar