फ्लैग मार्च के बाद जब्त की 26 लीटर शराब

in #mandla2 years ago

पंचायत चुनाव के मद्देनजर जारी रहेगी कार्रवाई
006.jpg
मंडला। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के परिपालन में रामनगर क्षेत्र में निष्पक्षता से चुनाव सम्पादित कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी महाराजपुर, थाना प्रभारी यातायात, महिला सेल व चौकी स्टॉप की संयुक्त टीम, एसडीओपी के नेतृत्व में रामनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान कंबिग गश्त करते हुए राहुल झारिया पिता चमरू लाल झारिया उम्र 27 वर्ष निवासी रामनगर की किराना दुकान पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान यहां से 21 नग गोवा और जीनियस की अंग्रेजी शराब 3780 एमएल शराब मिली। जिसकी कुल कीमत तीन हजार बताई गई। मौके पर कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की गई। इसके बाद रामनगर बस स्टैंड में गणेश पिता बिगबी लाल विश्वकर्मा 46 वर्ष की दुकान पर दबिश दी गई। जहां दुकान से 15 पाव गोवा अंग्रेजी शराब, 5 नग जीनियस अंग्रेजी शराब, टैंगो एक नग जब्त की गर्ई। जब्त की गई शराब की कुल कीमत 2580 रूपए बताई गई। इसी कार्रवाई के दौरान ग्राम मधुपुरी में मीना बाई पति रोहिणी नंदा 30 वर्ष निवासी ग्राम मधुपुरी के यहां अवैध रूप से रखी 14 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। सभी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आचार संहिता के मद्देनजर ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही या अलग-अलग गांव पर अनवरत रूप से जारी रहेगी।
005.jpg

Sort:  

इसी तरह कार्रवाई चलना चाहिए

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍

👌

Good 😊👍🏻👍🏻