25 जून, 1 वा 8 जुलाई को संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित

in #mandla2 years ago

मंडला। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदान के तीनों चरणों में क्रमश: 25 जून 2022 (शनिवार), 1 जुलाई 2022 (शुक्रवार) तथा 8 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को जिले के संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त दिनांक को केवल संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिये परकाम्य लिखित अधिनियम (नेगोशिएबल इन्ट्रूमेंट एक्ट) 1881 (1881 क क्रमांक 26) की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के मतदान के लिये क्रमश: प्रथम चरण 25 जून 2022 को विकासखण्ड- बिछिया, नैनपुर, मवई में एवं द्वितीय चरण 1 जुलाई 2022 को विकासखण्ड मोहगांव, घुघरी, मण्डला में तथा तृतीय चरण 8 जुलाई 2022 को विकासखण्ड नारायणगंज, बीजाडांडी निवास में चरणवार निर्वाचन के लिए निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्थापित दुकानों, फैक्ट्रियों, ऑफिसों आदि में नियोजित कर्मचारियों को क्रमश: प्रथम चरण मतदान 25 जून 2022 एवं द्वितीय चरण 1 जुलाई 2022 तथा तृतीय चरण 8 जुलाई 2022 का सार्वजनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।