हाईवा, मिनी ट्रक एवं ट्रेक्टर ट्राली में 2.20 लाख जुर्माना अधिरोपित

in #mandla2 years ago

ग्राम करौंदी तहसील निवास में क्रेशर हुआ सील, अवैध भंडारण का प्रकरण दर्ज
Gram Karondhi (3).jpeg
मंडला. सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि ग्राम करौंदी तहसील निवास में ठेकेदार मेसर्स सोनभद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी रीवा द्वारा शासकीय कार्य के लिए गिट्टी का उपयोग न किया जाकर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जाँच में मिनी ट्रक क्रमाक एमपी 51 जी 1397 को जब्त कर 61 हजार 800 रूपए अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
Gram Karondhi (1).jpeg
14 जून 2022 को जाँच निर्धारित अनुमतियों के बर्गेर केशर संचालन पर कंपनी द्वारा चलाये जा रहे केशर को सील किया गया एवं कंपनी के विरूद्ध 3118 घ0मी0 गिट्टी के अवैध भण्डारण पर 1 करोड़ 12 लाख 25 हजार 800 रूपए अर्थदण्ड किये जाने हेतु अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार निवास, सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। जिले में रेत के अवैध परिवहन की नियमित जांच की जा रही है। 16 जून 2022 को खनिज अमले द्वारा पुलिस चौकी पाण्डीवाड़ा के साथ संयुक्त रूप से हाईवा क्रमांक एमपी 22 एच 1266 एवं ट्रेक्टर ट्राली एमपी 51 एए 8489 को जब्त कर रेत के अवैध परिवहन करते जब्त कर रूपये 1.60 लाख जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
Gram Karondhi (2).jpeg

Sort:  

Good News

Badhiya hai charani kaarvayi karne se Logon ke man mein Dar Jarur hoga

Badiya