1300 किग्रा महुआ लाहन, 45 लीटर कच्ची शराब जब्त

in #mandla2 years ago
  • आबकारी बल को देख मौके से फरार हुए आरोपी
  • अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम के कार्रवाई
  • जब्त किया गया महुआ लाहन को किया मौके पर नष्ट
    02b316e9-d72b-403d-b5c6-d599545dadd7.jpg
    मंडला . पंचायत चुनाव को देखते हुए मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप के मार्गदर्शन में मंडला जिले में आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी वृत मंडला एवं पुलिस द्वारा मंडला क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई की गई। यहां अवैध शराब निर्माण के विभिन्न ठिकानों में दबिश देकर कार्यवाही की गई। जिसमें शराब के विभिन्न अड्डो से महुआ लाहन के लगभग 215 डिब्बे जिसकी अनुमानित मात्रा 1300 किग्रा जप्त किया गया।
    कार्रवाई के दौरान जब्त महुआ की अनुमानित कीमत 78 हजार रुपये बताई गई है। जप्त महुआ को मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों से लगभग 45 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। मौके पर पहुंचे आबकारी बल को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जहां अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), क, च के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिले में अवैध शराब निर्माण और विक्रय पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक इंदु उपाध्याय, गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी, शैली सैयाम आबकारी मुख्य आरक्षक भानु पुसम आबकारी आरक्षक, केशव हेड़ाऊ, रघुनाथ,बिहारी साहू, खंडेलकर, कमलेश, ककोटिया पुलिस बल उपस्थित रहे।
    3b9c1e97-c524-467b-988c-12fe8fb8c1db.jpg
Sort:  

👍

अच्छे कारवाही हैं

👍

Good

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏

very good 👍

Nice work