एमपी के मंडला जिले में मृत शरीर को घर पहुंचाने के लिए नहीं मिला शासकीय वाहन रिक्शा में ले गए परिजन

in #mandla2 years ago

मंडला:-मंडला के वार्ड न 11 स्वामी सीताराम वार्ड निवासी संतोष पिता सुखी राम भारतीय 20 वर्ष की जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई बताया गया है सीरियस कंडीशन में आज संतोष को भर्ती किया गया था कुछ घंटे बाद उस की मौत हो गई मौत होने के बाद शव को घर तक ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। सरकार ने जिला हॉस्पिटल में दो मौत एक बोकर की एक मेढा ताल अंजनिया की हुई शव वाहन उन को घर ले कर गया था इस दौरान संतोष की मौत हो गई जब मौत हुई तो जैसी जानकारी मिली है सिस्टर स्टाफ ने पूछा तो परिजन ने बताया की उनके पास खुद का वाहन है घर तक एंबुलेंस भी नहीं जाएगी क्यों की सीवर का काम चालू है वार्ड में इसके चलते वो जो वाहन बोल रहे थे। की नींद में वो रिक्शा निकला बस यही से स्टाफ की गलती हुई और चूकि संतोष बैगा राष्ट्रीय मानव से जुड़ा समाज का था तो मामले ने तूल पकड़ लिया।
609894-mandla-min-1.webp

एंबुलेंस से जहा तक जाती वहा तक भेज देना था तो ये मामला तूल भी नही पकड़ता और बाकी का रास्ता पैदल या रिक्शा तो था ही। यही गलती अब सोशल मीडिया पर एक्टिव है कलेक्टर हर्षिका सिंह जी ने मामले को गंभीरता लिया है और जांच के आदेश दिये है, जिस के बाद सिविल सर्जन मंडला के द्वारा सभी को नोटिस थमाये जा रहे है और पूरा घटना क्रम की जानकारी ली जा रही है मामला जो भी हो पर जिला अस्पताल लेकर तीन जिला का सिविल अस्पताल नैनपुर में लापरवाही का आलम थमने का नाम भी नहीं ले रहे है जो विवाद का विषय बन रहा है।