यूथ महापंचायत का उद्देश्य युवाओं को आदर्श युवा बनाना

in #mandla2 years ago

3810f923-9454-438d-b09b-af129d9cd5a9.jpg

  • यशवीर प्रकाश प्रथम स्थान पर
  • 6 युवाओं का और हुआ चयन
  • जिला स्तर पर यूथ महापंचायत कार्यशाला का आयोजन
  • रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में कार्यशाला आयोजित

मंडला। महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती पर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा यूथ महापंचायत कार्यशाला का आयोजन रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र, छात्राएं मौजूद रही।
रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के द्वारा महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती पर आगामी 23- 24 जुलाई को भोपाल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के नाम से आयोजित होने वाले आयोजन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यशवीर प्रकाश को प्रथम स्थान देते हुए 6 युवाओं का चयन किया गया ।

64ff0cf3-1109-40f1-b517-2a7a7a78018f.jpg

बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं से बड़ी संख्या में यूथ पंचायत से जुड़कर अपने अभिनव विचारों से आत्मनिर्भर और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यूथ महापंचायत का उद्देश्य युवाओं को आदर्श युवा बनाना है ।

  • ये रहे मौजूद :
    रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, कार्यक्रम अधिकारी डा. अनीता झारिया एवं प्रो अरविंद ठाकुर, प्राचार्य डा राजेश चौरसिया, प्रो पीएल झारिया, प्रो अंकिता बिसेन, प्रो एसके श्रीवास्तव , प्रो उर्मिला खरपूसे, प्रो टेमरे एवं छात्र मौजूद रहे।
Sort:  

Good