खेल के साथ योग हमारे जीवन में आवश्यक

in #mandla2 years ago

006.jpeg

  • योग से होने वाले लाभ की दी जानकारी
  • शारीरिक व मानसिक विकास में होता है लाभ
    मंडला। खेल के साथ योग से जुड़े युवा आठवां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला के मार्गदर्शन में ग्रामीण युवा केंद्र घुघरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी एवं सिद्ध आश्रम घुघरी में पतंजलि योग समिति के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर रेडियो प्रसारण के माध्यम से 6.30 मुख्यमंत्री संदेश एवं 6.40 से प्रधानमंत्री संदेश वाचन 7 बजे तक हुआ।
    कार्यक्रम के अगले चरण में सामान्य योग अभ्यास समस्त प्रशिक्षक एवं खिलाडिय़ों द्वारा एवं छात्रों द्वारा किया गया। योग दिवस पर समर कैंप मे सम्मिलित खिलाडिय़ो द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योगाभ्यास किया गया, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घुघरी में अध्ययनरत छात्रों द्वारा भी योगाभ्यास किया। योगाभ्यास पुष्पेंद्र बाबा पतंजलि योग समिति द्वारा एवं शशांक मिश्रा युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया गया। शशांक मिश्रा युवा समन्वयक ने बताया की खेल के साथ योग हमारे जीवन में कितना आवश्यक है।
    Mahrajpur Yog 2.jpeg
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्रों को योग का महत्व एवं योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। आगे बताया कि योग हमारे शारीरिक व मानसिक विकास में किस तरह लाभ देता है, अभ्यास में निहाल शुक्ला, नयन शुक्ला, हर्षित नंदा, शिवम बाब,ा मनीष मरावी, हर्ष तिवारी समेत अन्य छात्रों का विशेष योगदान रहा। आठवें योग दिवस का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
Sort:  

जितना लाईक करोगे, उतने क्वाइन मिलेंगे, ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏

Great

Nice

Nice

Verry nice