सामूहिक आयोजन में एक दूसरे से मिलने, समझने का मिलता है अवसर

in #mandla2 years ago

ब्राह्मण समाज की मातृ शक्तियों ने किया सुहागले पूजन
007.jpg
मंडला। महिष्मति सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सुहागले पूजन का कार्यक्रम राम मंदिर परिसर में जेष्ठ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को समाज की मातृ शक्तियों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज की मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गर्ग एवं सहयोगियों का प्रयास रहा। समाज में सभी को एकत्रित करने समस्त महिलाओं को जागृत कर महिला संगठन को मजबूत कर समाज को जागृत करने की शुरूआत की है। इसके अलावा महिलाओं द्वारा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजन अर्चन कर सभी ने भगवान का आशीर्वाद लिया और सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रसाद फल फूल मिष्ठान स्वल्पाहार ग्रहण कर जलपान किया। राम मंदिर में महिलाओं द्वारा आयोजित सुहागले कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया। इस आयोजन के बाद सभी महिलाओं ने भी आव्हान किया कि महिलाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम हमेशा होती रहे, जिससे कि एक दूसरे से मिलने का समझने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष संगीता गर्ग, कोषाध्यक्ष नीता दीक्षित, सचिव नीता तिवारी, कार्यक्रम कि मार्गदर्शक श्रीमति अरुणा दीक्षित, श्रीमति पूजा चोबे, श्रीमति स्नेहलता दुबे, शशि मिश्रा, कल्पना पाण्डे, सहयगी सदस्य मीता चोबे, ललिता मिश्रा, उमा गर्ग, रत्ना गर्ग, रश्मि दुबे, रश्मि दीक्षित, सालू पाण्डे, रानू पांडे, मीनल चोबे, माधुरी दुबे, मनीषा मिश्रा, मालती पाठक, पिंकी भट्ट, मुन्नी तिवारी, मधु दुबे, रोशनी दुबे, मनीषा मिश्रा, नेहा मिश्रा, आस्था उपाध्याय, निशा उपाध्याय, मीनू भट्ट, सरोज भट्ट, नीति अग्निहोत्री, मनीषा मिश्रा, स्मिता तिवारी, रेखा पाण्डे व बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Sort:  

Badhiya hai

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏