बच्चों को स्लेट पेंसिल एवं पहाड़ा किया वितरित, बच्चे हुए खुश

in #mandla2 years ago

0015.jpg

  • रोटरी क्लब मंडला मेकल ने की स्टेशनरी वितरित,लगाए पौधे

मंडला . रोटरी क्लब मंडला मेंकल द्वारा प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी छात्र छात्राओं को स्टेशनरी वितरित की गई। जिसमें कॉपियां, स्लेट, पेंसिल, कंपास बॉक्स, पेन, पेंसिल किट आदि शामिल थे। स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ इंटरनेशनल स्कूल बैलवेदर एवं ग्रेनाइट फैक्ट्री में वृक्षारोपण से किया गया।
0016.jpg
वृक्षारोपण के द्वारा बेलवेदर स्कूल का स्टाफ एवं बच्चों ने पौधरोपण किया। जिसमें फलदार पौधों का रोपड़ स्कूल कैंपस में किया गया। इसके बाद ग्रेनाइट फैक्ट्री मंडला में छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपड़ फैक्ट्री के चारों ओर किया गया। कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर क्षेत्र की माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला गाजीपुर एवं हाई स्कूल गाजीपुर के लगभग 150 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम के अंत मे कटरा स्थित स्कूल में बच्चों को स्लेट पेंसिल एवं पहाड़ा वितरित किया गया। वहीं स्कूली छात्र पढ़ाई से संबंधित स्टेशनरी पाकर काफी खुश नजर आए।
0017.jpg

  • ये रहे उपस्थित :
    कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब मंडला मेकल के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, सचिव गीता कल्पिवार, कोषाध्यक्ष आरके सोनी, असिस्टेंट गवर्नर सुदीप चौरसिया, संजय तिवारी, अजय खोत, सीए मुकेश जैन, प्रशन्न सराफ, डॉ विजेंद्र चौरसिया, श्यामलता झारिया, आशीष सेठ, विजयंत उपाध्याय, कपिल वर्मा एवं शाला परिवार उपस्थित रहा ।
    36af4a82-508b-43f5-aceb-805eaf50b647.jpg

6987dd5a-271e-48eb-929d-785f4310be1e.jpg

Sort:  

बहुत कम समय बचा है, ज्यादा से ज्यादा न्यूज पर लाइक करें, कमेंट करें।
👍 लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी और क्वाईन मिलेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा न्यूज में लाईक करे।
🙏👍👍🙏