500 किग्रा महुआ लाहन जब्त, पांच प्रकरण किए पंजीबद्ध

in #mandla2 years ago

पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में आबकारी विभाग मंडला की अवैध शराब के विरुद्ध की कार्यवाही
007.jpg
मंडला। मंडला जिले में आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप के मार्गदर्शन में आबकारी वृत मंडला द्वारा की गई कार्यवाही में महाराजपुर, दादा धनीराम वार्ड, संगम घाट, क्षीरपानी में अवैध शराब के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर की गई।
कार्यवाही में शराब के अड्डो से महुआ लाहन मटको एवं डिब्बो से अनुमानित 500 किग्रा जप्त किया गया। जप्त महुआ को मौके पर नष्ट किया गया एवं विभिन्न स्थानों से लगभग 35 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। देसी मदिरा प्लेन के 32 पाव जप्त किये गए। कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें 04 ज्ञात एवं 01 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन कुलेश, भानु पुसम आबकारी आरक्षक, केशव हेड़ाऊ, रघुनाथ,ममता बैरागी उपस्थित रहे।
008.jpg