अराजक यातायात ने फिर ली एक मासूम की बलि

in #mandla2 years ago

8e7aea7d-2c74-49ba-ba47-e0e7e937c945.jpg

  • जिला मुख्यालय के बिंझिया में सड़क हादसा

मंडला। अराजक यातायात ने फिर ली एक मासूम की बलि ले ली। गिट्टी, रेत से भरे ट्रेक्टरों की धमाचौकड़ी पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जिसके कारण हादसे हो रहे है। शहर के अंदर धमाचौकड़ी मचाते वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। बड़े वाहन धड़ल्ले से शहर के अंदर नजर आते है। ऑटो चालकों, दोपहिया वाहनों पर संबंधित विभाग जुर्माना जरूर वसूलते नजर आते हैं
नगर का यातायात न केवल बेतरतीब है बल्कि इसका शायद ही उदाहरण कहीं और प्राप्त हो यहां तो सरेआम चौराहों पर यात्री बसें खड़ी की जाती हैं जिससे उनमें सवारियां भरी जा सकें। गिट्टी, रेत से भरे ट्रेक्टरों की धमाचौकड़ी पर कभी लगाम नहीं लग पाएंगा, बल्कि यातायात वाले दोपहिया वाहनों से जुर्माना जरूर वसूलते नजर आते हैं। इन्हीं अनेदखियों का परिणाम है कि एक 04 साल की मासूम बच्ची जिसने जीवन देखना प्रारंभ किया था वह अराजक यातायात की बलि चढ़ गई।