पृथ्वी को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए हमें कार्य करना होगा

in #mandla2 years ago

कन्या शाला निवास में किए औषधि पौधों का रोपण
0010.jpg
मंडला। शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय निवास प्राचार्य श्रीमती शोभा अय्यर, शिक्षक एवं छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया गया। इस दौरान औषधि पौधे भी लगाए गए। इस दौरान छात्राओं ने निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्राओं को पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के उपाय बताए गए । जिस पृथ्वी पर हम निवास कर रहे हैं उन को प्रदूषित होने से बचाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। आने वाली पीढ़ी के लिए हम सब मिलकर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण तैयार करें जिससे मानव जीवन स्वस्थ एवं खुशहाल रह सके।
शिक्षकों एवं छात्राओं को प्राचार्य श्रीमती शोभा अय्यर द्वारा पर्यावरण के विषय में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि केवल पौधारोपण करके ही हम इसे इतिश्री ना माने बल्कि वह पौधा धीरे-धीरे वृद्धि करके एक वृक्ष का रूप धारण करें। प्रगति के अंधाधुंध दौड़ में हमने इकोसिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित किया है ग्लोबल वार्मिंग की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है प्रकृति में पेड़ पौधे पशु पक्षी समुद्री जीव जंतु यदि सुरक्षित रहेंगे तो इस पृथ्वी में मानव भी सुरक्षित रहेगा। प्रकृति हमें नित्य प्रतिदिन संदेश भी दे रही है इसे सुनकर पहचान कर हम सचेत हो जाएं और पृथ्वी को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए हम कार्य करें।
0011.jpg

Sort:  

अच्छी पहल

Bahut hi Achcha Karya

सरहनीय कार्य

Good work for environment👍