32 वर्ष से जल रही अखंड ज्योत

in #mandla2 years ago

dd67ffaf-0ed9-4af5-9e52-f967e770cc51.jpg

  • अखंड ज्योत के साथ लगातार जारी है श्रीरामचरित मानस पाठ
  • 08 जुलाई को 32 वीं वर्षगाँठ पर विशेष पूजा व भंडारा
    af708050-1df7-427e-9225-b77a211ba97c.jpg
    मंडला। पूज्य ऋषि मार्कंडेय की तपोनिष्ठ धरा नर्मदा की गोद में बसा ग्राम मधुपुरी में ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से संत स्वामी सच्चिदानंद द्वारा श्रीराम चरितमानस का पाठ 8 जुलाई 1990 को प्रारंभ किया गया था। तब से यहाँ के मार्कंडेय आश्रम में स्थापित सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मूर्ती के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित है और श्रीराम चरित मानस का पाठ जारी है।
    ba42f209-693f-4760-a02d-d112436c5271.jpg
    उक्त धार्मिक स्थल पर परिक्रमावासियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है। जिसकी 32 वीं वर्षगाँठ 8 जुलाई शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। 32वीं वर्षगांठ के अवसर पर पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। दिनभर चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 4 बजे भंडारा का आयोजन भी किया गया है। क्षेत्रीय आयोजन समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमियों से अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर धर्म लाभ लेवें।
    2ef44a19-84b2-434f-9a11-8935ac5d2de5.jpg
Sort:  

Good

🙏

हनुमानजी की महिमा अपरम्पार है। जय श्रीराम 🙏🙏🙏🙏🙏

Jai shree ram