31 जुलाई तक चलाया जा रहा है हर घर दस्तक अभियान

in #mandla2 years ago

Vi.jpeg
मंडला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से छूटे एवं ड्यू नागरिकों को टीकाकरण पूर्ण करने के लिए भारत शासन के निर्देशानुसार 1 जून से 31 जुलाई तक हर घर दस्तक 2.0 अभियान चलाकर टीका लगाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों का प्रिकॉशन डोज एवं 12 से 17 वर्ष के ड्îू बालक व बालिकाओं को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जायेगा। आमजन से अपील की गई है कि कोविड-19 टीका के दोनों डोज एवं प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें। जिले में कोविड-19 महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, पुन: कोरोना के 1, 2 केस प्रति दिन सामने आ रहे हैं। टीका के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। जिले में अभी तक कोविड-19 कुल टीकाकृत- प्रथम डोज- 18 वर्ष से अधिक- 725319, 15 से 17 वर्ष- 61857, 12 से 14 वर्ष - 31609, द्वितीय डोज- 18 वर्ष से अधिक- 719662, 15 से 17 वर्ष- 41790, 12 से 14 वर्ष - 6690, प्रिकॉशन डोज- 12660