राजू पटैल को समारोहपूर्वक गाजे बाजे के साथ दी विदाई

in #mandla2 years ago

Raju Patel 6.jpg

  • सेमरखापा हाईस्कूल में विदाई समारोह आयोजित
  • राजू प्रसाद पटेल को अभिनंदन पत्र सौंपा
  • पुत्र एवं पुत्री ने अपने पिताजी की तारीफ में उनके द्वारा दिये गए संस्कारों का किया बखान

Raju Patel 5.jpg

मंडला। जिला मुख्यालय मंडला से लगे ग्राम सेमरखापा शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ राजू प्रसाद पटेल उच्च श्रेणी शिक्षक को उनकी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र मालवीय के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य हाई स्कूल सेमरखापा अखिलेश चंद्रोल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक परिसर एक शाला के अंतर्गत आने वाली समस्त संस्थाओं के शिक्षक एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए। इसके अलावा राजू प्रसाद पटेल के परिजन, मित्र एवं गांव के विशिष्ट जन भी इस समारोह में अपनी गरिमामई उपस्थिति दी।
Raju Patel 4.jpg
समारोह की शुरूआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन अर्चन एवं वंदना की गई। श्रीमती रेनू शुक्ला एवं श्रीमती डेजी शुक्ला के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें विपत लाल पटेल, पट्टा जी, श्रीमती सोनी उपस्थित रहे। विदाई कार्यक्रम में राजकुमार आहलूवालिया प्राचार्य भापसा, सुभाष चंद्र चतुर्वेदी प्राचार्य घाघा भी उपस्थित रहे। विदाई समारोह के दौरान राजू प्रसाद पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी का पुष्प हारों से स्वागत किया गया एवं श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया।
Raju Patel 3.jpg
क्रम में राजू प्रसाद द्वारा विद्यालय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गाजे बाजे से राजू प्रसाद को उनके घर ले जाया गया। इसके बाद सायं काल को इनके द्वारा एक आयोजन किया गया। जिसमें विजय सिंह तेकाम सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मंडला मुख्य अतिथि थे। इस दौरान विजय सिंह तेकाम का स्वागत अखिलेश चंद्रोल द्वारा किया गया। राजू पटेल एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। विवेक शुक्ला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा राजू प्रसाद पटेल को बुके देकर अभिनंदन किया गया।
Raju Patel 2.jpg
विदाई समारोह कार्यक्रम मेमं संगीत का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से शैलेंद्र मालवीय, महेश नामदेव एवं वाजपेई जी ने अपने सुरों से सबका मन मोह लिया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। राजू प्रसाद पटेल को अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने जिनमें प्रमुख रूप से राजकुमार सिंगौर, राजकुमार आहलूवालिया, विपत लाल पटेल, कैलाश पटेल, पचलू सिंह भारतीया, कृष्ण कुमार हरदहा ने राजू पटेल के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान ही राजू पटेल के पुत्र एवं पुत्री ने भी अपने पिताजी की तारीफ में उनके द्वारा दिये गए संस्कारों का बखान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर कमलेश हरदहा द्वारा किया गया। जिसकी प्रशंसा की गई। सेवानिवृत्ती से ओतप्रोत कविता का पाठ पवन नामदेव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आनंदा नामदेव के द्वारा किया गया। जिसे सुनकर शिक्षक गण भावुक हो उठे और थोड़ी देर के लिए माहौल गमनीन हो गया। सभी ने राजू पटेल के उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाइयां दी। ग्राम वासियों में प्रमुख रूप से उपेंद्र, रामकुमार पटेल, सुशील भारतीय, पेशन पटेल, ओपी पटेल, ओमकार पटेल आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।
Raju Patel 1.jpg

Sort:  

Good

बहुत कम समय बचा है, ज्यादा से ज्यादा न्यूज पर लाइक करें, कमेंट करें।
👍 लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी और क्वाईन मिलेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा न्यूज में लाईक करे।
🙏👍👍🙏

Nice