मतदाता जागरूकता के लिए सहस्त्रधारा में हुए विविध कार्यक्रम

in #mandla2 years ago

मैराथन, मतदान शपथ, वृक्षारोपण और हस्ताक्षर अभियान से दिया मतदान का संदेश
004.jpeg
मंडला। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। जागरूकता गतिविधियों का प्रारंभ मैराथन दौड़ से हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन दौड़ सहस्त्रधारा परिसर में समाप्त हुई। इसके बाद कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों एवं जन सामान्य से चर्चा करते हुए उन्हें विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में जानकारी दी व पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
005.jpeg
्रसहस्त्रधारा में आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर ने उपस्थित जनों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके बाद कलेक्टर सहित एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एडीएम, वरिष्ठ अधिकारियों, बच्चों खिलाडिय़ों एवं उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक परिसर में वृक्षारोपण किया। यह वृक्षारोपण पर्यावरण को बचाने के संकल्प के साथ इस पंचायत निर्वाचन मतदान करने के लिए भी था। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत सहस्त्रधारा में हस्ताक्षर अभियान का भी प्रारंभ किया गया। कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं उपस्थित जनों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर मतदान का संकल्प दोहराया।
______ ________ __ ___ ___________ ___ ___ _____ _________ (11).jpeg
______ ________ __ ___ ___________ ___ ___ _____ _________ (5).jpeg