1530 छात्रों ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में सीखे खेल के गुर

in #mandla2 years ago

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
005.jpeg
मंडला। छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय एवं आठ विकासखण्ड मुख्यालय में 20 मई से 19 जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। प्रशिक्षण शिविर में खो-खो, फुटबाल, बैडमिंटन, हैण्डबाल, तीरंदाजी, कराते, ताईक्वांडो, एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हालीबाल एवं हॉकी का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण से जिले के लगभग 1530 छात्र-छात्राएं लाभांवित हुए। इस दौरान छात्रों ने योग्य प्रशिक्षकों से खेलों के गुर सिखे।
जानकारी अनुसार 19 जून को सायं 04 बजे इण्डोर खेल परिसर मंडला में शिविर का समापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर की मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर राजेश उईके, सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग मंडला, रंविद्र ठाकुर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मंडला, सैयद जावेद अली एवं समस्त विकासखण्ड के खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर द्वारा शिविर के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला एवं समस्त खेल प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग राजेश उइके ने उपस्थित खिलाडिय़ों को खेलों से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ के बारे में बताया इसी क्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए अपने विचार रखे।
30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर अरविंद पटले द्वारा खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से मुख्य अतिथि, समस्त खेल प्रशिक्षकों, ग्रामीण युवा समन्वयकों एवं खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आकाश खत्री, जसंवत अहिरवार, शशांक मिश्रा, रामवती परते, करूणा मर्सकोले, पंकज उसराठे, गंगाराम मरावी, त्रिलोक चंद डोंगरे, अफसार खान, शोभना कछवाहा, पृथ्वी मरकाम, वैभव मोंगरे, उमेश नंदा एवं सुमन सोयाम का सराहनीय योगदान रहा।

Sort:  

Sarahniy Kadam

Nice

जितना लाईक करोगे, उतने क्वाइन मिलेंगे, ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏