10 प्रकरण में 60 हजार की शराब जब्त

in #mandla2 years ago

आबकारी विभाग मंडला की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
008.jpg
मंंडला . मंडला जिले में आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी बल मंडला द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ग्राम आमा नाला, रामबाग, नर्मदा नदी के किनारे, मंडला लोकल में विभिन्न स्थानों में अवैध मदिरा के विरूद्व कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 115 डिब्बे महुआ लाहन अनुमानित मात्रा 1000 किग्रा जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार है।
009.jpg
जप्त महुआ को मौके पर नष्ट किया गया एवं विभिन्न स्थानों से लगभग 45 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें 07 ज्ञात एवं 03 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन कुलेश, आबकारी आरक्षक, पटेल, शंकतुला सैयाम मौजूद रही।

Sort:  

शराब बंद की जानी चाहिए

Sakt karyabahi ki jani chahiye

Acche karyvahi Hui