छात्रावास अधिक्षिका को हटाने की मांग कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

in #mandla2 years ago

मामला आदिवासी विकाश खंड मवई के रमसा छात्रावास का है जहाँ की छात्राओं ने अधिक्षिका के व्यवहार से परेशान होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया छात्राओं ने बताया की उनके साथ मैडम मार पीट,गाली गलौज, रंग भेदभाव, जैसी बाते किया करती थी, भोजन में कटौती करती थी, टमाटर के स्थान पर आम की खटाई डाला करती थी, मेनू कार्ड के अनुसार भोजन नहीं परोसा जाता था,
IMG-20220827-WA0021.jpg

अधिक्षिका के पति छात्राओं के हॉस्टल में सुबह शाम जाकर चेकिंग किया करते थे छात्राए अपने आप को असहज महसूस किया करती थी शिकायत करने पर छात्राओं को डराया धमकाया जाता था, अधिक्षिका के पति के द्वारा छात्राओं को धमकाने व डराने की बात बच्चिया कह रही थी छात्राए इतनी डरी हुई थी की वह मिडिया के समक्ष अपनी बाते कहने में भी संकोच दिखा रही थी अपनी स्थितिया बताने पर उनकी आँखों पर आँशु भी आना प्रारम्भ हो गए थे छात्राओं ने बड़ी मुश्किल से अपनी बाते मिडिया के सामने रखी है और शासन से अपील की है की इन पर त्वरित कार्यवाही की जाये आदिवासी अंचल होने के कारण यहाँ के छात्र व छात्राए अपनी बातो को स्पष्टता से बयां नहीं कर पाते है आसानी से डराने पर डर जाते है Screenshot_2022-08-27-17-36-43-44_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg

Sort:  

Yadi kisi chhatrawas kahe ya ashray aawas jismein rahakar log Apne jivan apna bhavishya ka nirman karte hain yadi udhar rahakar yadi kisi ko Apne bhavishya ka khatra lage to use per vishesh dhyan dekar usmein karyvahi Karen aur bacchon ke jivan aur bhavishya ka dhyan rakhen