*चना खरीदी केंद्र बिजावर में अव्यवस्थाओं का अंबार! किसानों ने लगाए गंभीर आरोप*

चना खरीदी केंद्र बिजावर में अव्यवस्थाओं का अंबार! किसानों ने लगाए गंभीर आरोप

बिजावर- बिजावर चना खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने मिल रहा है, दूर-दूर से आए किसानों को इतनी भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था भी नहीं की गई साथ ही किसानों ने केंद्र संचालक एवं सर्वेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र संचालक एवं सर्वेयर व्यापारियों का खराब चना बिना छाने खरीद रही है और किसानों का चना तीन तीन बार छानने के बाद भी कोई ना कोई गड़बड़ी बता दी जाती है और माल को रिजेक्ट कर दिया जाता है हम आपको बता दें कि आज खरीदी का अंतिम दिन होने के कारण किसान काफी तादात में पहुंच रहे हैं , गड़बड़ी की जानकारी लगते ही एसडीएम राहुल सिलाडिया पहुंचे जहां उन्होंने खरीदी को दोबारा चालू करवाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, एसडीएम ने खरीदी केंद्र संचालक एवं सर्वेयर को सख्त हिदायत दी कि अन्न दाताओ को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।