मंडावली में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

in #mandawli2 years ago

मंडावली में बंदरों का आतंक

जनप्रतिनिधियों वन विभाग से ग्रामीण कर रहे हैं बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

मंडावली क्षेत्र में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है

मंडावली वह आस-पास के गांव में बंदरों ने अपना आतंक मचा रखा है बंदर पूरी तरह से खूंखार हो गए हैं लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है महिलाएं बच्चे अपने घरों की छतों पर नहीं चढ़ सकते घर का दरवाजा खुला नहीं छोड़ सकते बंदर घर के अंदर से सामान उठाकर ले जाते हैं घर की छतों पर कपड़े नहीं सुखा सकते रास्ते में आते जाते लोगों के हाथों से सामान छीन कर भाग जाते हैं क्षेत्र में कई लोगों को काटकर बंदर घायल कर चुके ग्रामीण बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नजीबाबाद विधायक एवं ब्लाक प्रमुख वह सांसद जी से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा इसके अलावा वन विभाग भी ग्रामीणों की समस्या को नरेंद्र नजरअंदाज कर रहा है ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों का आतंक उनके लिए इस समय सबसे बड़ी समस्या है अगर कोई जनप्रतिनिधि इन बंदरों को यहां से पकड़ा कर कहीं जंगल में छुड़वा दें तो वह उसका एहसान मानेंगे मंडावली के फरीद अहमद मजहर उल इस्लाम मोहम्मद फुरकान मोहम्मद जाकिर विपिन कुमार बुंदू मकरानी मोहित कुमार आदि ने बंधुओं को पकड़ पाए जाने की मांग की है

मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वीScreenshot_20220907-103701_1.png