जिला चिकित्सालय में एकत्र हुआ 202 यूनिट ब्लड

in #mandala2 years ago

तन्खा मेमोरियल स्कूल में गौ सेवा संगठन ने 35 यूनिट किया रक्तदान
मंडला। आजादी के अमृत महोत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन जिले से लेकर के पीएससी, सीएचएससी संस्थाओं में रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री नाथ सिंह ने बताया कि रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। इसी के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल बड़ी खैरी में विगत दिवस रक्तदान महादान शिविर लगाया गया। जिसमें जिला मुख्यालय की लैबोरेट्री टीम एवं नर्सिंग ऑफिसर ने सेवाएं दी।

बता दे कि इस महादान अभियान में गौ सेवा संगठन के द्वारा रक्तदान की शुरुआत की गई। महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन ने 35 यूनिट ब्लड दान किया। रोटरी क्लब मंडला 12 यूनिट रक्तदान, आरडी कॉलेज के स्टूडेंट एनएसएस, एचएसएस 13 यूनिट रक्तदान, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन 2 यूनिट, भारतीय जनता युवा मोर्चा दो 02 यूनिट, स्वयं सेवी 05 यूनिट रक्तदान किए। इस तरह जिला मुख्यालय में 70 यूनिट ब्लड दान किया गया।
009.jpg

Sort:  

तुम्हारे क्षेत्र में खबर नहीं है क्या, जो हमारी खबर कापी करके लगा रहे हो। हम अपने जिले में बैठकर झक मार रहे है क्या।

Hao yr kya kre tum batao kaha se laye khabar

पत्रकार नहीं हो तो वोट बस करो, खबर कापी मत करो।
मंडला जिले की खबर कापी मत करना, नहीं तो अब डाउन वोट कर दूंगा।
प्रहलाद कछवाहा, रिपोर्टर, नवभारत मंडला