मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा.............मुझे कोई शर्म नही

गांधी परिवार के ‘रिमोट कंट्रोल’ वाले सवाल पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं उनकी सलाह और सहयोग जरूर मांगूंगा | इसमें कोई शर्म की बात नहीं है, अगर मीडिया की सलाह से कुछ फायदा होता है, तो मैं इसे भी लूंगा |mallikarjun-kharge-1655119715 (1).jpg
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 22 साल बाद हो रहा है | वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे उम्मीदवार हैं |
खरगे पर गांधी परिवार के ‘रिमोट कंट्रोल’ की तरह काम करेने का आरोप लगता रहा है | इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई शर्म नहीं होगी

चुनाव होने से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई शर्म नहीं होगी, क्योंकि उस परिवार ने संघर्ष किया है और पार्टी के विकास में अपनी ताकत लगाई है. खरगे से उन चर्चाओं के बारे में सवाल किया गया कि उनके अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने पर रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के पास होगा |