फर्रुखाबाद : निवर्तमान दो सचिव व प्रधान पर लटकी कार्रवाई की तलवार

in #mainpuri2 years ago

सरकारी धन का दुरुपयोग करने का मामला

फर्रुखाबाद, Screenshot_20221011-212723_Chrome.jpgस्ट्रीट लाइट लगवाने के मामले में सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने के मामले में गठित की गई समिति की रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर निवर्तमान प्रधान व दो निवर्तमान सचिवों पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है। जिलाधिकारी ने तीनों को ही कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। अन्यथा की स्थिति में तीनों से ही रिकवरी की जायेगी।
विकास खण्ड कमालगंज की ग्राम पंचायत महदमपुर अमलैया में स्ट्रीट लाइट लगवाने में किये गये घोटाले की शिकायत रामरतन पुत्र राधेश्याम ने जिलाधिकारी से 2021 में की थी। इस बात पर पंचायत राज अधिनियम के तहत जांच समिति बनाकर जांच करायी गई इस जांच समिति में जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण ने जांच करने के बाद स्ट्रीट लाइट लगवाने में निवर्तमान प्रधान सुखदेवी 99032.50 रुपये, निवर्तमान सचिव जीशान पर 21407.50 व निवर्तमान बृजेश यादव पर 77625रुपये का घोटाला किये जाने की आख्या प्रस्तुत की। आख्या के आधार पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निवर्तमान प्रधान व निवर्तमान दोनों सचिवों को स्पष्टीकरण के निर्देश दिये और कहा कि स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में निवर्तमान सचिवों के वेतन से एवं निवर्तमान प्रधान से भू-राजस्व की भांति पैसे की वसूली की जायेगी। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से निर्वतमान सचिवों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।