दस जून तक नहीं हो सका राशन वितरण, शासन ने बढ़ाई तारीख

in #mainpuri2 years ago

मैनपुरी। बीते तीन माह से राशन वितरण में पिछड़ा पूर्ति विभाग इस बार भी सामान्य स्थिति में नहीं आ सका। एक बार फिर निर्धारित समय सीमा में कार्डधारकों को राशन का वितरण नहीं किया जा सका। इसके चलते शासन ने पांच दिन की तिथि और बढ़ाते हुए 15 जून तक वितरण के आदेश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने वितरण जारी रखने के आदेश दिए हैं।मई माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राशन वितरित नहीं हो सका था। शासन ने दो से दस जून तक अंत्योदय राशन कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट के अनुसार राशन बांटने के आदेश दिए। गोदामों पर कमी के चलते पहले राशन के उठान में देरी से वितरण भी देरी से शुरू हो सका। नतीजा निर्धारित तिथि तक केवल 65 प्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जा सका। इसे देखते हुए शासन ने राशन वितरण के लिए तिथि बढ़ा दी है। अब 15 जून तक राशन वितरित किया जाएगा।

शासन ने राशन वितरण के लिए तारीख बढ़ा दी है। अब 15 जून तक राशन वितरण किया जाएगा। सभी लोग राशन जरूर प्राप्त कर लें। अगर राशन प्राप्त करने में समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराएं।-मो. क्यामुद्दीन अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी।Screenshot_20220514-193201_Chrome.jpg

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा होगा तब क्यों ना हम एक दूसरे को लाइक करें। हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है ।प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो। करें।....todazsnews🙏🌹