शहर के लेकर गांव तक चिह्नित होगा अतिक्रमण

in #mainpuri2 years ago

Screenshot_20220512-121156_Chrome.jpg
मैनपुरी। शहर से लेकर गांवों तक तालाबों से जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। शासन के आदेश और खबरों का संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने अतिक्रमण को चिह्नित कराकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। जिले में बड़ी संख्या में तालाबों पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं।

जिले में वर्तमान में 2183 प्रमुख तालाब हैं। इनमें से कई तालाबों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। कई जगह तो तालाब की जमीन पर पक्के मकान खड़े हुए हैं। तालाबों से कब्जा हटाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहा है। खबरों का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है।सीडीओ विनोद कुमार ने राजस्व टीम के सहयोग से तालाबों से अतिक्रमण हटवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर मौजूद तालाबों पर अतिक्रमण को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह तालाबों से अपने अतिक्रमण हटा लें।अतिक्रमण हटाने के बाद तालाबों को सरोवर और मनरेगा योजना से विकसित किया जाएगा। जिन तालाबों में गंदगी है, उनकी सफाई कराई जाएगी। जरूरत होने पर ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों को खोदाई मनरेगा योजना के तहत की जाएगी। इसके साथ ही तालाबों के आसपास पौधरोपण कराया जाएगा।