फर्रुखाबाद फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी 16 लोगों की हालत, अस्पताल में भर्ती

in #mainpuri2 years ago

यूपी के फर्रुखाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब दावत खाने के बाद 16 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Screenshot_20221008-203803_Chrome.jpg
फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज विकास खंड के गांव मोहद्दीनपुर में सबमसिर्बल पंप लगने पर उसकी पूजा व कथा करने के बाद शुक्रवार शाम को हुई दावत में खाना खाने के बाद रात में करीब 16 लोगों की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत पर गांव पहुंची तीन एंबुलेंस से 6 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया गया।

पांच लोगों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया तथा अन्य पांच लोग निजी अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार सुबह मामले की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र सुबह 8 बजे सीएचसी पहुंचे। उन्होंने अनिल कुमार (20), रविंद्र (29), भावना (5), विपिन (13), मोनू (25) व रितिक (7) से घटना के संबंध में पूछताछ की

विपिन के पिता वेदराम ने बताया कि दावत में सभी ने टमाटर आलू, सूखे आलू, पूड़ी, कचौड़ी, पंजीरी व पंचामृत खाया था। कुछ लोग तो ठीक हैं लेकिन कुछ की तबियत बिगड़ गई। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शोभित को टीम के साथ गांव में जाकर अन्य लोगों को दवा देने के निर्देश दिए। 8:45 बजे उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार सीएचसी पहुंचे। उन्होंने मरीजों से पूछताछ की। इसके बाद वह गांव मोहद्दीनपुर के लिए चले गए। संतापल (47), गुड्डी देवी (40), निर्मला (36), राधा (14) व जितेंद्र (11) का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है