सेवा पखवाड़े के दौरान जनपद में होगा रोजगार मेले का आयोजन

in #mainpuri2 years ago

देश की 17 जानी मानी कम्पनियॉ एवं औद्योगिक घराने इस रोजगार मेले में भाग लेगी : जयवीर सिंह

मैनपुरी: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को प्रदेश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जायेगा। इसके दौरान विभिन्न विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जायेगा। इसके साथ ही जनता से फीड बैक लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए प्रधानमंत्री जी के संकल्पना, संदेश एवं विजन को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि जनपद मैनपुरी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के दौरान रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर की जानी मानी 17 कम्पनियॉ/औद्योगिक घराने भाग लेंगे और युवाओं को चयन करके रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुशल एवं अकुशल युवाओं का कम्पनियॉ चयन करेंगी और उन्हें उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा एवं ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देकर प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
जयवीर सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर परास्नातक तथा आईटीआई, पॉलीटेक्निक, बीटेक तथा एमटेक शिक्षित युवाओं को कम्पनियॉ अपनी आवश्यकता के मुताबिक चयन करेंगी। इसके साथ ही अकुशल युवाओं को भी इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवा उपलब्ध हैं, उनको सेवा का अवसर देकर उन्हें रोजगार सुलभ कराने का यह सुनहरा अवसर है।
सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले के संयोजक पवन चौहान, सदस्य विधान परिषद हैं जो एसआर ग्रुप से जुड़े हुए हैं। उनकी पहल पर 17 बड़ी कम्पनियॉ मैनपुरी शहर में युवाओं के चयन के लिए पधार रही हैं। इस मेले में आसपास क्षेत्रों के युवाओं के भाग लेने की संभावना है।
images (5).jpeg

Sort:  

खबरों पर बहुत ही कम लाइक और कमेंट मिल रहे हैं जिसके कारण हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो आप से निवेदन है सभी की खबरों को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें कमेंट करें