वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य ने सुनी वकीलों की समस्या

in #mainpuri2 years ago

Screenshot_2022-05-31-21-19-56-13_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgमैनपुरी: वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य अनुराग पाण्डेय ने भोगांव तहसील के सभागार में परिषद के सदस्यों केा उनकी समस्याओ से अवगत हेाने पर उनका निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि तहसील के अधिवक्ता अखलेश राजपूत व अन्य सदस्यों केा मेडीकल क्लेम शीघ्र दिलाया जायेगा तथा अधिवक्ता परिवारों द्वारा किये गये डेस्क क्लेम को जल्द से जल्द दिलवाये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब भी तहसील अभिभाषक परिषद उन्हें बुलायेगा वह तत्काल तहसील आकर उनसे मिलते रहेंगे। परिषद के अध्यक्ष शिव कुमार दुवे ने पाण्डेय का माल्यार्पण कर तहसील आने पर आभार व्यक्त किया।

     इस अवसर पर अजय दीक्षित, पंकज सक्सेना, राजेश पाण्डेय, रमेश चन्द्र तिवारी, रविन्द्र सिंह यादव, के0के पाण्डेय, जय कुमार दुवे, सजय वमार्, राज बहादुर सिंह चैहान, श्याम सिंह शाक्य, वीरेन्द्र शाक्य, राम सेवक वमार्, मो0 नईम असांरी, अशोक राजपूत, शिवराज सिहं राजपूत, धमर्ेन्द्र कुमार, स्वदेश शाक्य आदि ने वार काउंसिल के सदस्य अनुराग पाण्डेय का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।