अतिक्रमण अभियान को लेकर दुकानदारों में रोष

in #mainpuri2 years ago

मैनपुरी में सड़क के किनारे से रेहड़ी लगाकर सब्जी और फल बेचने वाले छोटे दुकानदारों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में नबीगंज के दुकानदारों ने प्रदर्शन कर जगह उपलब्ध कराने की मांग की। दुकान हटाये जाने से गरीब दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में रेहड़ी लगाने वालों को परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है। रेहड़ी दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी दुकानें तो हटवा दी, लेकिन अभी तक उन्हें निश्चित स्थान जिला प्रशासन नहीं बता रहा है। पुलिस आए दिन छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न कर मारपीट करती है। जिससे गरीब दुकानदारों की जीविका चलाने का संकट पैदा हो गया है। उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। रेहड़ी दुकानदारों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से दुकान लगाने के लिए निश्चित स्थान की मांग की है।Screenshot_2022-06-07-11-57-34-38_5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217.jpg