एसडीएम ने अरसारा ग्राम पंचायत का निर्वाचन किया शून्य

in #mainpuri2 years ago

54ef8644-39f0-4a44-8a0a-9d1b102686c4_1651930638412.jpg

किशनी। विकास खण्ड की बहुचर्चित अरसारा ग्राम पंचायत में निर्वाचन पर फैसला आ गया है।तहसील में सुनवाई के बाद एसडीएम ने फैसला सुनाते हुए निर्वाचन को शून्य कर दिया है।फैसले के बाद चुनाव हारे हुए प्रधान के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।वहीं दूसरे पक्ष में मायूसी छाई हुई है।
पिछले वर्ष हुए पंचायत चुनाव में अरसारा ग्राम पंचायत के चुनाव में राजेश बाबू ने जीत हासिल की थी।उनके विरुद्ध चुनाव लड़े अमित दिवाकर ने राजेश कुमार पर अनुसूचित जाति जाटव का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया था।उन्होंने बताया था कि राजेश कुमार हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और उनकी जाति गुर्जर है।जिस पर तत्कालीन डीएम की अध्यक्षता में जिला सत्यापन समिति ने जांच के बाद राजेश कुमार का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था।जिसके बाद राजेश कुमार का प्रमाण पत्र मंडलायुक्त आगरा ने भी निरस्त कर दिया।पांच मई को राज्य स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी ने भी अपने फैसले में प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया।कमेटी ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में तत्कालीन राजस्व अधिकारी,तहसीलदार,कानूनगो व लेखपाल पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।ग्राम पंचायत को शून्य घोषित करने के लिये 19 मई को एसडीएम जयप्रकाश के न्यायालय में सुनवाई हुई थी।सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अलावा राजेश कुमार के अधिवक्ता सुरेश सिंह चौहान व अमित दिवाकर के अधिवक्ता शिवकुमार दुबे मौजूद थे।अधिवक्ताओं द्वारा लंबी बहस के बाद एसडीएम जयप्रकाश ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था।उन्होंने 24 मई को प्रधानी पर निर्णय देने का फैसला किया था।मंगलवार को एसडीएम जयप्रकाश ने अरसारा ग्राम प्रधान का निर्वाचन शून्य कर दिया।एसडीएम ने अग्रिम कार्रवाई के लिये आदेश की प्रति खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजी है।जहां से डीएम के आदेश के बाद पंचायत के चुनाव कराने का निर्णय होगा।गुरुवार को दोनों पक्षों ने एसडीएम न्यायालय से आदेश की प्रति प्राप्त कर ली है।जीते हुये प्रधान राजेश बाबू राशन डीलर हरेंद्र यादव के पक्ष के हैं व हारे हुए प्रधान अमित दिवाकर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर तिवारी के समर्थक हैं।एसडीएम के आदेश के बाद अरसारा ग्राम पंचायत में जल्द चुनाव होने की संभावना बढ़ गयी है।वहीं एक वर्ष से प्रधान पद पर रोक लगे होने के कारण अरसारा के सभी विकास कार्य रुके हुए हैं।

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने पर जल्द होगी एफआईआर

पांच मई को अपने आदेश में राज्य स्क्रूटनी कमेटी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर तत्कालीन राजस्व अधिकारी,तहसीलदार,कानूनगो व लेखपाल सहित प्रधान राजेश कुमार पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।जिसके बाद 13 मई को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने एडीएम मैनपुरी व एसडीएम किशनी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।डीएम ने मामले में संलिप्त लोगों पर एक सप्ताह में कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।उन्होंने प्रधानी पर जारी शासनादेश का समयबद्ध पालन कराने के निर्देश दिए थे।अब निर्वाचन शून्य होने के बाद सम्बन्धित पर जल्द एफआईआर की कार्रवाई होने की संभावना है।