सीएचसी औंछा का निरीक्षण करते सीएमओ डा. पीपी सिंह।

in #mainpuri2 years ago

26mnp11.jpg

मैनपुरी। सीएमओ द्वारा लगातार सीएचसी, पीएचसी का औचक निरीक्षण कर अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में सीएमओ द्वारा सीएचसी औंछा का औचक निरीक्षण किया। जहां चिकित्साधीक्षक उपस्थित मिले। इसके अलावा एक चिकित्सक आक्समिक अवकाश व 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसपर सीएमओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने तथा उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को सीएमओ डा. पीपी सिंह ने औंछा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधीक्षक डा. सरवर इकबाल मौजूद पाए गए। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर डा. उमानंद चतुर्वेदी आक्समिक अवकाश पर तथा फार्मासिस्ट रविंद्र सिंह, संतोष कुमार, लेखा लिपिक प्रदीप दुबे, सेवा प्रदाता कर्मचारी सुशांत कुमार, चौकीदार अनुज कुमार, वार्डवाय रजनेश, कुक अनुपस्थित पाए गए। जिसपर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण व उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली, चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध पाई गईं। इस मौके पर सीएमओं ने चिकित्सालय परिसर में बने आवासों की साफ सफाई कराने के निर्देश चिकित्साधीक्षक को दिए। इस अवसर पर डा. राजविक्रम सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी रवींद्र सिंह गौर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।