धूमधाम से मनाया गया भगवान शांतिनाथ का जन्म तप दिवस

in #mainpuri2 years ago

30mnp16.jpg

मैनपुरी। शहर स्थित शांतिनाथ चैत्यालय सर्वतोभद्र में जैन धर्म के सोलहवें तीर्थांकर शांतिनाथ प्रभु का जन्म तप मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह के समय प्रभु की वृहद शांतिधारा की गई। जिसमें संपूर्ण विश्व की शांति के लिए मंगल कामना की गई।
रविवार को शांतिनाथ चैत्यालय पर शांतिनाथ प्रभु का जन्म तप मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह हुई शांतिधारा के बाद देव शास्त्र गुरु का पूजन किया गया। शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रेयस जैन को प्राप्त हुआ। इस दौरान शांतिनाथ महामंडल विधान का भव्य आयोजन हुआ। जिसके बाद आचार्य प्रसन्न सागर महाराज की भव्य पूजा कर उनकी अनवरत चल रही 558 दिन की कठिन साधना की निर्विघ्न संपन्न होने की प्रभु से कामना की गई। इस मौके पर सौधर्म इंद्र और शचि इंद्राणी के रूप में डा. सौरभ व डा. स्वाति ने पूजा अर्चना कर देव शास्त्र और गुरु चरणों में सुमन अर्पित किए। पूजन विधान के बाद प्रभु के चरणों में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर आदेश जैन, मुकेश जैन, चक्रेश जैन, प्रमोद जैन सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।