जालौर कांड के विरोध के सर्वदलीय कैंडल मार्च निकाला दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई

in #mainpuri2 years ago

जालौर कांड के विरोध के सर्वदलीय कैंडल मार्च निकाला
दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई,मृतक परिवार को 50 लाख मदद की मांग

किशनी।राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद हर तरफ विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं।नगर में भी शनिवार देर सांय सर्वदलीय कैंडल मार्च निकालकर आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
शनिवार देर सांय नगर के अम्बेडकर स्थल से भारी भीड़ के साथ कैंडल मार्च निकला।लोगों ने राजस्थान के जालौर में 8 वर्षीय इंद्र मेघवाल की स्कूल में मटके से पानी पीने के कारण शिक्षक द्वारा पिटाई से हुई मौत की कड़ी निंदा की।कैंडल मार्च में युवाओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।बसपा नगर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहाकि आधुनिक समय में भी जातिवाद का कहर बरपाते हुए मासूम बच्चे को मटके से पानी पीने के कारण शिक्षक ने पीटकर मार डाला।ऐसे शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही मृतक छात्र के दो परिजनों को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।कैंडल मार्च रोडवेज बस स्टैंड,सदर बाजार,रामनगर तिराहा पर समाप्त हुआ।कैंडल मार्च के दौरान एसआई मनोज पौनिया के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि डैनी यादव,भाजपा नेता उमाकांत यादव,सपा जिला सचिव रामबाबू सविता,सभासद जितेंद्र अम्बेडकर,वीरेंद्र अम्बेडकर,रानू जाटव,रवि चौहान,विवेक गौतम,संजीव कुमार,लालसिंह बौद्धाचार्य,पुष्पेंद्र कुमार,अनिल कुमार,चंदू शंखवार,रंजीत जाटव,संजू जाटव,सप्पू जाटव,बंटू जाटव सहित कई लोग मौजूद रहे।

फ़ोटो-किशनी नगर में जालौर कांड के विरोध में कैंडल मार्च निकालते लोग