जैन इण्टर कॉलेज में योग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत छात्रों ने किया योग

in #mainpuri2 years ago

IMG-20220617-WA0014.jpgजैन इण्टर कॉलेज में योग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत छात्रों ने किया योग

एनसीसी एवम एनएसएस के छात्रों ने लिया नियमित योग करने का संकल्प

    करहल : जैन इंटर कॉलेज करहल मेंएनसीसी  एवम एनएसएस  के  बैनर तले आज छात्र/छात्राओं ने योग जागरूकता सप्ताह में आम लोगों को योग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से  नियमित योग करने का संकल्प दोहराया। प्रधानाचार्य के0 यदुवीर नारायन दुबे ने सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया एवं नियमित योग करने का महत्व समझाया। एनसीसी  -सीटीओ दीपक जैन ने छात्र / छात्राओं को व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन एवं पीटी के विभिन्न आसन करवाये । 
    कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन ने बताया कि सप्ताह पर्यंत योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और छात्र /छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सभी लोगों को योग का महत्व समझाते हुए  योग करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में योग का प्रस्ताव रखा जिसका सभी सदस्य देशों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया जिससे विश्वपटल पर हमारे देश का गौरव और सम्मान बढा। उसके उपरांत पूरे विश्वभर में यह दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21जून को मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रवक्ता हरिओम यादव,राजीव जैन,सुशील जैन आदि उपस्थिति रहे ।