मैहर के तहसील परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन कि आज 7 जून को की गई स्कूटनी

in #maihar2 years ago

मैहर के तहसील परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन कि आज 7 जून को की गई स्कूटनी

Screenshot_2022-06-08-00-04-28-000_com.google.android.apps.photos.jpg

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही सरगर्मी तेज हो गई थी सरगम मियां बढ़ने के साथ-साथ चुनाव आयोग के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया भी जारी कर दी गई थी इसी कड़ी में दिनांक 30 मई से लेकर 6 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी और 7 जून को नामांकन की स्कूटनी की गई नामांकन की स्कूटनी करने के लिए तहसील परिसर के पटवारी भवन में तहसीलदार मानवेंद्र सिंह की मौजूदगी में की गई जिसमें मैहर में कुल 2110 पदों के लिए 3743 अभ्यार्थियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए इसमें 2612 पंच पद के लिए 947 सरपंच पद के लिए और 182 जनपद सदस्य के लिए आवेदन आए हैं जिसमें से एक अभ्यर्थी का आवेदन उम्र कम होने के चलते निरस्त किया गया है

Sort:  

Nice