बेटी को विदा करने के बाद वापस जा रहे लोग आए 11 हजार केवी की चपेट पर

in #maihar2 years ago (edited)

IMG-20220605-WA0047.jpg

मैहर। बारातियों से भरी बस 11000 केवी के विद्युत लाइन की चपेट में आई, बस में लगी आग, बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री आग की चपेट में आ गए, घटना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र परसमानिया रोड रामपुर पाठा ग्राम की, घायलों को उपचार के लिए भेजा गया मैहर सिविल अस्पताल, जहां घायलों का उपचार जारी है।

सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारातियों से भरी एक बस शादी समारोह से वापस आ रही थी इसी दौरान परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास अचानक बस की छत में रखी सामग्री के चलते बस 11,000 केवी के विद्युत लाइन की चपेट में आ गई,

IMG-20220605-WA0049.jpg

जिसके चलते बस में आग लग गई, इस दौरान बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री इस आग की चपेट में आ गए, किसी तरीके से बस यात्रियों ने अपनी जान बचाई, घटना की सूचना उचेहरा थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची उचेहरा पुलिस ने घायल बस यात्रियों को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा,

IMG-20220605-WA0048.jpg

जहां सभी यात्रियों का उपचार जारी है, जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 35 पी 0410 में सवार आदिवासी परिवार बेटी की शादी कर मैहर से सलेहा जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।