मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली, बोले मेरा देश मेरी शान।

in #mahrajganj2 years ago

महराजगंज (कोल्हुई) आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा में कक्षा -चौथी एवं पांचवी के लगभग 200 छात्रों द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" सप्ताह की शुरुआत रैली निकाल कर की गई।जिसका मुख्य आकर्षण भारत माता का रूप स्वाग,आजादी के क्रांतिकारियों के नाम पर लगाए गए नारे एवं भारत माता का जयघोषऔर मेरा देश मेरी शान आदि रहा।

       मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा,कोल्हुई के  बच्चों द्वारा काफी उत्साह के साथ हाथ में तिरंगा लिए  रैली निकाली गई। जिस में तरह तरह के स्लोगन के साथ तिरंगा लिए  बच्चे भारत माता की जयकारे लगा रहे थे।जिस को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क के किनारे भीड़ लगी हुई थी ।बच्चों द्वारा स्लोगन और विभिन्न मनमोहक नारों से अभिभावक और क्षेत्र के लोग अभिभूत हो गए। इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने बताया कि "आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह "  मे विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिदिन नए -नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मनोज कुमार श्रीवास्तव , उप प्रधानाध्यापक अमित अग्रवाल, मनोज ,बंदना, सफूरा, जिवेंद्र ,फिजा बुद्धेश, विजय आदि शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।

IMG-20220808-WA0127.jpg